हॉर्स ट्रेडिंग की हरकतों को नहीं होने देंगे पूरा, अंतिम विजय होगी सत्य की- जयपुर रवाना होने से पहले बोले गहलोत: राजस्थान राज्यसभा चुनाव का घमासान अपने चरम पर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर से जयपुर के लिए हुए रवाना, राज्यसभा प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक भी आ रहे हैं सीएम गहलोत के साथ, उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना होने से पहले सीएम गहलोत ने की मीडिया से बात, हॉर्स ट्रेडिंग का जिक्र करते हुए बोले सीएम गहलोत- ’10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में हम जीतने जा रहे हैं तीनों सीट, हमारे सभी विधायक हैं एकजुट, ये तो राज्यसभा का चुनाव है, हम और हमारे साथी हॉर्स ट्रेडिंग की नापाक हरकतों को कभी नहीं होने देंगे पूरा, जब से चुनावों की हुई है घोषणा तब से भाजपा लगातार कर रही हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश, लेकिन अंतिम विजय होगी सत्य की, सत्य हमारे साथ है, बीजेपी की ये कोशिश यहां नहीं चलने वाली, राजस्थान को तो बक्श दो, भाजपा की देश में ही नहीं पूरी दुनिया में हो रही है बदनामी’, कल भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा ने किया था क्रॉस वोटिंग का दावा

'अंतिम विजय होगी सत्य की'
'अंतिम विजय होगी सत्य की'
Google search engine