जनता की जेब पर अब पड़ेगा डाका, RBI ने रेपो रेट में की 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी, EMI होगी महंगी: देश भर में बढ़ती बेरोजगारी और कमरतोड़ महंगाई ने तोड़ दी है आम आदमी की कमर, इसी बीच RBI के एक फैसे ने आम जनता की जेब पर चलाया अपना चाबुक, RBI ने लगातार दूसरे महीने रेपो रेट बढ़ाने का किया फैसला, रेपो रेट में आरबीआई ने की 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी, जिसके बाद रेपो रेट 4.40 फीसदी से बढ़कर हो गई 4.90 फीसदी, आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद गर्वनर शक्तिकांत दास ने किया इसका एलान, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- ‘मॉनिटरिंग पॉलिसी कमेटी ने सर्वसम्मति से 50 BPS पर पॉलिसी रेपो रेट को बढ़ाकर 4.90% करने के लिए किया मतदान, 31 मई को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी प्रोविजनल अनुमानों के अनुसार, 2021-22 में भारत की GDP ग्रोथ 8.7% रहने का है अनुमान, वहीं 2022-23 में मुद्रास्फीति के 6.7% होने का है अनुमान’

जनता की जेब पर अब पड़ेगा डाका
जनता की जेब पर अब पड़ेगा डाका
Google search engine