मंत्रियों में मलाईदार पदों से हटाने की आहट से क्यों है इतनी झटपटाहट- राठौड़ का सरकार पर तंज: उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का गहलोत सरकार पर हमला- ‘गहलोत सरकार में मंत्रियों में मलाईदार पदों से हटाने की आहट से क्यों है इतनी छटपटाहट? राजस्थान के इतिहास में 6 माह में दूसरी बार मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों के बीच जारी अंतर्कलह की वजह से सिर फुटव्वल की स्थिति अब यहां की बन चुकी है परिपाटी, वहीं बैठक में सियासी लड़ाई के चलते जनता के मुद्दे हो चुके हैं गायब, कांग्रेस सरकार में मंत्रियों के बीच की लड़ाई, खींचतान व एक-दूसरे पर छींटाकशी के कारण नुकसान सिर्फ हो रहा है प्रदेश की जनता का, मंत्रियों की बयानबाजी से हो गया है यह सिद्ध, प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान पूरी तरह विफल हुआ है साबित, इस सरकार में ना जाने कब क्या हो जाए !’, मंगलवार को हुई गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्री डोटासरा और हरीश चौधरी के बीच बहस की आई थी खबर, अब इसको लेकर राठौड़ ने गहलोत सरकार को लिया है निशाने पर

मंत्रियों में मलाईदार पदों से हटाने की आहट से क्यों है इतनी झटपटाहट- राठौड़(file photo)
मंत्रियों में मलाईदार पदों से हटाने की आहट से क्यों है इतनी झटपटाहट- राठौड़(file photo)

Leave a Reply