नाइक से क्यों नहीं मंगवाते माफ़ी- ठाकरे ने किया नूपुर का समर्थन, तो प्रदेश की सियासत पर दिया बड़ा बयान: पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान देने के मामले में बुरी फंसी बीजेपी से निष्काषित नूपुर शर्मा को अब मिला मनसे का साथ, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने नूपुर शर्मा के बयान का किया समर्थन, बोले ठाकरे- ‘सभी ने नूपुर शर्मा से माफी की मांग की लेकिन मैंने उनका समर्थन किया, नूपुर शर्मा ने जो कहा कि वह डॉक्टर जाकिर नाइक पहले ही कह चुके हैं लेकिन उनसे किसी ने नहीं की माफी की मांग, ओवैसी बंधु हमारे देवताओं और देवियों को कहते हैं मनहूस, लेकिन तब कोई नहीं कहता उनसे माफ़ी मांगने के लिए,’ वहीं प्रदेश की सियासत पर बोले ठाकरे- ‘जब मैं शिवसेना में था तब बाला साहेब ने किया था फैसला, जिस पार्टी के पास ज्यादा विधायक होंगे, CM उसका होगा, चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस ही होंगे मुख्यमंत्री तो फिर तब आपने क्यों नहीं जताई आपत्ति’