RU में महासचिव एवं उपाध्यक्ष पद के लिए ABVP प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, मचा भारी बवाल: छात्रसंघ चुनाव का घमासान, राजस्थान विश्वविद्यालय में नामांकन वापसी के दिन हुआ जबरदस्त हंगामा, स्क्रूटनी कमेटी ने एबीवीपी के महासचिव और उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नामांकन किया खारिज, इस बात से भड़के उम्मीदवार और एबीवीपी कार्यकर्ता मुख्य चुनाव अधिकारी के कक्ष में पहुंचे और जमकर करने लगे हंगामा, हंगामा इतना बढ़ गया कि एवीबीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा मुख्य चुनाव अधिकारी को मारने तक के लिए दौड़ पड़े लेकिन पुलिस ने मीणा को रोक लिया पहले ही, इसी बीच एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की भीड़ ने कर लिया डीएसडब्ल्यू ऑफिस का घेराव, वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को नहीं बढ़ने दिया आगे, मुख्य चुनाव अधिकारी हर्ष द्विवेदी के अनुसार महासचिव के एबीवीपी उम्मीदवार अरविंद झा ने कोर्ट के नियमों के विपरीत नामांकन किया था दाखिल, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए साक्षी ने गलत दस्तावेज किए थे पेश किए, ऐसे में दोनों प्रत्याशियों का नामांकन हो गया खारिज