जिसे कर्त्तव्य से ज़्यादा जान की हो फ़िक्र, उसे भारत में नहीं लेनी चाहिए बड़ी जिम्मेदारी- चन्नी का ट्वीट: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सियासत तेज, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रात को एक ट्वीट के जरिये इस मामले को दी और हवा, चन्नी ने सरदार वल्लभभाई पटेल का एक कथन ट्वीट कर बिना नाम लिए पीएम मोदी पर कसा तंज, ट्वीट में सरदार पटेल को कोट करते हुए लिखा- ‘जिसे कर्त्तव्य से ज़्यादा जान की हो फ़िक्र, उसे भारत जैसे देश में नहीं लेनी चाहिए बड़ी जिम्मेदारी- सरदार वल्लभभाई पटेल’, चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई थी चूक, फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को कर दिया था अवरुद्ध, जहां से पीएम मोदी का गुजरना था काफिला, इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर फंसे रहे 20 मिनट तक, पीएम मोदी की करनी पड़ी थी फिरोजपुर की रैली