बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रेस वार्ता में पकड़ी अपने ही मंत्री की गर्दन, दरअसल, मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिवसागर रामगुलाम की आज थी जयंती, तेजस्वी और कैबिनेट के दूसरे सहयोगियों के साथ नीतीश ने दी श्रद्धांजलि, इसके बाद नीतीश कुमार पत्रकारों के पास पहुंचे, सवाल जवाब का दौर शुरू होने के ठीक पहले ही नीतीश कुमार की नजर पड़ी आगे खड़े एक पत्रकार पर जिसने लगा रखा था टीका, मुख्यमंत्री ने जैसे ही टीका लगाए पत्रकार को देखा वैसे ही पीछे पलट कर ढूंढ़ने लगे अपने एक मंत्री को, इसके बाद नीतीश कुमार ने अपने एक मंत्री अशोक चौधरी की पकड़ी गर्दन और उनके माथे को एक पत्रकार के माथे से टकरा दिया, नीतीश कुमार को ऐसा करते देख वहां सभी हंसने लगे, दरअसल, अशोक चौधरी ने भी लगा रखा था टीका, मंत्री जैसे ही वहां पहुंचे, सीएम ने पीछे से उनकी गर्दन पकड़ ली और खींच कर आगे ले जाने लगे, मंत्री चौधरी कुछ समझ नहीं पा रहे थे, फिर नीतीश अपने मंत्री की गर्दन को पीछे से पकड़ कर खींचते हुए उस पत्रकार के पास ले गये और फिर पत्रकार के माथे से अपने मंत्री के माथे को मिला दिया, अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से हो रहा हैं वायरल