राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जयपुर में होगी सभा, 23 सितम्बर को राहुल गांधी आएंगे जयपुर, प्रदेश कांग्रेस के नेता जुटे राहुल गांधी की सभा की तैयारिओं में, राहुल गांधी की सभा को लेकर आज पीसीसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश के सम्भाग प्रभारी, उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी, महासचिव एवं जिलाध्यक्षों की हुई संयुक्त बैठक, वहीं राहुल गांधी के जयपुर आने पर कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन की रखी जाएगी नींव, राहुल गांधी को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया- प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारी जिसमें जिला, ब्लॉक, मण्डल एवं बूथ के अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण शामिल हों, इसके लिये प्रभारी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष रूपरेखा तैयार कर बूथ अध्यक्षों की सूची 20 सितम्बर, 2023 तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे, सम्मेलन में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्षों को पार्टी द्वारा जारी पहचान पत्र भी दिये जायेंगे