जब विधायकजी के जोरदार खर्राटों से टूटी सदन की खमोशी, खुद मुख्यमंत्री ने पलटकर नींद से जगाया: झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को दोपहर बाद हुआ जोरदार वाक्या, राज्यपाल के अभिभाषण पर हर दल के विधायक सदन में रख रहे थे अपना पक्ष, जब निर्दलीय विधायक सरयू राय सदन में रख रहे थे अपनी बात, और जब सरयू राय बोल रहे होते हैं तो सदन में पिन ड्राप साइलेंट की उम्मीद तो कर ही सकते हैं, वो भी तब जब सारा विपक्ष सदन से कर चुका हो वॉकआउट, तभी सरयू राय के भाषण के बीच सदन में गूंज उठी खर्राटें की आवाज, खर्राटें की आवाज भी इतनी दमदार थी कि सब उस ओर ही देखने लगे, खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पलटे और विधायक जी को नींद से जगाया, इससे पहले भाजपा विधायकों ने सदन में किया था जोरदार हंगामा, नियोजन नीति के मुद्दे पर सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बीजेपी विधायकों ने, इस पर सत्ता पक्ष की ओर से भी की गई जोरदार जवाबी नारेबाजी, जिसके चलते सदन की कार्रवाई को करना पड़ा दो बार स्थगित

Hemant Soren
Hemant Soren

Leave a Reply