जब मानेसर जाने वालों को बना सकते हैं मंत्री तो पायलट को मुख्यमंत्री क्यों नहीं?- गुढ़ा का बड़ा बयान: राजस्थान में जारी सियासी गहमागहमी के बीच बयानबाजी का दौर जारी, सचिन पायलट से उनके आवास पर मुलाकात के बाद मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने साधा गहलोत समर्थित विधायकों पर निशाना, कहा- ‘सोनिया गांधी के नाम पर चलती है कांग्रेस, कांग्रेस आलाकमान में हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम, आज तो ये लोग आलाकमान को भी नही मान रहे लेकिन कांग्रेस का टिकट नहीं होता तो कोई भी एमएलए तो क्या नहीं बन सकता सरपंच, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और महेंद्र चौधरी ने जो किया वह आलाकमान को आंख दिखाने का है काम, ये है घोर अन्याय और अनुशासनहीनता, उम्र के आखिरी पड़ाव में धारीवाल ने नहीं किया अच्छा, पूरी जिंदगी कांग्रेस की दुहाई देने वाले क्या कर रहे हैं, जब 5 लोगों को मंत्री बना सकते हो तो फिर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री क्यों नहीं, इसलिए सिर्फ एक ही बात कहूंगा ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है’

राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा बयान
राजेंद्र गुढ़ा का बड़ा बयान

Leave a Reply