पार्टी में होना चाहिए अनुशासन- गहलोत से मुलाकात के बाद बोले खड़गे, माकन ने नहीं की मुलाकात- सूत्र: राजस्थान की सियासत में चल रहे सियासी ड्रामे से जुड़ा बड़ा अपडेट, गहलोत समर्थक लगभग 90 विधायकों की खुली बगावत के बाद पूरा ब्यौरा लेकर राजस्थान आए प्रवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे हुए दिल्ली के लिए रवाना, दोनों नेता दिल्ली पहुंच सोनिया गांधी को देंगे पुरे मामले की रिपोर्ट, जयपुर से रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होटल मैरियट पहुंच खड़गे से की मुलाकात, सूत्रों का कहना हैं कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन नहीं की सीएम गहलोत से मुलाकात, इसके पीछे विधायकों की अनुशासनहीनता बताई जा रही हैं बड़ी वजह, इसके बाद एयरपोर्ट पहुंचे खड़गे ने पत्रकारों से कहा- ‘मैंने दिल्ली जाने से पहले किया था अशोक गहलोत को फोन, सीएम ने कहा कि मैं खुद होटल आकर करता हूँ आपसे मुलाकात, यह केवल एक शिष्टाचार मुलाकात थी, हम दिल्ली पहुंचकर सोनिया गांधी को देंगे अपनी रिपोर्ट, जो आलाकमान का निर्णय होगा वो सभी को होगा मानना, पार्टी में अनुशासन के साथ साथ मजबूती और एकता होनी चाहिए, फिलहाल पार्टी में नहीं हैं कोई फूट, सभी लोग हैं एकजुट

खड़गे-माकन दिल्ली रवाना
खड़गे-माकन दिल्ली रवाना

Leave a Reply