सीएम सलाहकार बाबूलाल नागर ने की पायलट से मुलाकात तो भड़के रितेश बैरवा ने दे डाली चेतावनी: सीएम गहलोत के सलाहकार और दूदू से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट से की मुलाकात, कल हुई नागर की पायलट से मुलाकात के निकाले जा रहे हैं कई सियासी मायने, वहीं पायलट समर्थक और दूदू से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके रितेश बैरवा इस मुलाकात से हुए आहत, इस पर बैरवा ने सोशल मीडिया के द्वारा चेतावनी भरी अपील करते हुए चेताया पायलट को, नागर को आस्तीन का सांप बताते रितेश ने लिखा- आप नागर को गले लगाकर उन हजारों कार्यर्ताओं का मनोबल तोड़ रहे हो, जिन्होंने हर जगह आपके स्वागत, सम्मान व जयकारों में नहीं होने दी कभी कोई कमी, जबकि बाबूलाल नागर हमेशा से ही शोषण करते आए हैं इन हजारों का, नागर ने आपके जयकारे लगाने पर करवा दिया था कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार, सचिन पायलट साहब दूदू विधानसभा क्षेत्र का हर एक कार्यकर्ता व आपका समर्थक ये चाहता हैं, कि आप इस (बाबूलाल नागर) आस्तीन के सांप से दूर रहें तो ही है अच्छा, वरना ये कार्यकर्ता चला जाएगा आपको छोड़ कर
RELATED ARTICLES