Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सीएम सलाहकार बाबूलाल नागर ने की पायलट से मुलाकात तो भड़के रितेश...

सीएम सलाहकार बाबूलाल नागर ने की पायलट से मुलाकात तो भड़के रितेश बैरवा ने दे डाली चेतावनी: सीएम गहलोत के सलाहकार और दूदू से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट से की मुलाकात, कल हुई नागर की पायलट से मुलाकात के निकाले जा रहे हैं कई सियासी मायने, वहीं पायलट समर्थक और दूदू से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके रितेश बैरवा इस मुलाकात से हुए आहत, इस पर बैरवा ने सोशल मीडिया के द्वारा चेतावनी भरी अपील करते हुए चेताया पायलट को, नागर को आस्तीन का सांप बताते रितेश ने लिखा- आप नागर को गले लगाकर उन हजारों कार्यर्ताओं का मनोबल तोड़ रहे हो, जिन्होंने हर जगह आपके स्वागत, सम्मान व जयकारों में नहीं होने दी कभी कोई कमी, जबकि बाबूलाल नागर हमेशा से ही शोषण करते आए हैं इन हजारों का, नागर ने आपके जयकारे लगाने पर करवा दिया था कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार, सचिन पायलट साहब दूदू विधानसभा क्षेत्र का हर एक कार्यकर्ता व आपका समर्थक ये चाहता हैं, कि आप इस (बाबूलाल नागर) आस्तीन के सांप से दूर रहें तो ही है अच्छा, वरना ये कार्यकर्ता चला जाएगा आपको छोड़ कर

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 18 साल से अधिक उम्र के लोग 75 दिनों तक लगवा सकेंगे फ्री प्रीकॉशन डोज: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए केंद्र सरकार बड़ा फैसला, बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में लिया गया अहम फैसला, देश में 18 से 59 साल के आयु वर्ग के लोग सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त में लगवा सकेंगे प्रीकॉशन डोज, कोविड ऐहतियाती खुराकों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 75 दिन तक चलाया जाएगा ये अभियान, अभी तक 18 से 59 साल की 77 करोड़ पात्र आबादी में से एक प्रतिशत से भी कम को लगी है प्रीकॉशन डोज, हालांकि 60 साल से अधिक उम्र के लगभग 16 करोड़ लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में से करीब 26 प्रतिशत लोग ले चुके हैं बूस्टर खुराक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और ऐहतियाती खुराक के बीच अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था, टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर किया गया था ऐसा
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img