डोटासरा के तंज पर किरोड़ी का कटाक्ष- जादूगर आपको नकारा कहेंगे या निकम्मा, आप इस पर रखिए नजर

राष्ट्रपति उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज हुए आमने सामने, सांसद किरोड़ी ने आदिवासी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में ले जानें के लिए उठाई आवाज तो आमने सामने हुए राठौड़ और किरोड़ी, डोटासरा ने बीजेपी पर कसा तंज तो किरोड़ी ने किया पलटवार- गोविंद सिंह डोटासरा आप कितने 'पानी' में है यह पता लगाने के लिए लक्ष्मणगढ़ में आपके घर के सामने भरे 'पानी' में उतर कर देख लीजिए

डोटासरा के बयान पर बाबा का पलटवार
डोटासरा के बयान पर बाबा का पलटवार

Politalks.News/Rajasthan/KirodiMeena. राष्ट्रपति चुनाव के चलते जहां दो दिन पहले विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने जयपुर पहुंच कांग्रेस एवं समर्थित विधायकों से अपने लिए वोट मांगा तो वहीं NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू (Draupdi Murmu) बुधवार को जयपुर पहुंची. हालांकि द्रौपदी मुर्मू के जयपुर पहुंचने के साथ ही बीजेपी में जारी आंतरिक खींचतान खुलकर सामने आ गई. मुर्मू के समर्थन में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) के बीच आदिवासी कार्यकर्ताओं को एंट्री ना मिलने को लेकर जमकर बहस हो गई. हालांकि कुछ समय बाद दोनों ही नेताओं ने इसे दो भाइयों की लड़ाई बताया और आपसी मनमुटाव को ख़त्म करने की कोशिश की लेकिन अब इस मामले को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा कि, ‘बढ़ रही है भाजपाई तकरार, जनता से नहीं इन्हें कोई सरोकार…., तो वहीं डोटासरा के बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए किरोड़ी मीणा ने कहा कि, ‘आप नज़र रखिए कि जादूगर आपको ‘नाकारा’ कहेंगे या ‘निकम्मा’ बताएंगे.’

दरअसल, एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के स्वागत कार्यक्रम में एंट्री को लेकर बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता आपस में भिड़ गए. बता दें राष्ट्रपति उम्मीदवार आदिवासी समाज से आती है. वहीं मुर्मू के स्वागत के लिए होटल क्लार्क्स आमेर में केवल उन्हीं नेताओं को एंट्री दी जा रही थी, जिनके पास बने हुए थे. लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा मुर्मू के अभिनंदन के लिए डूंगरपुर-बांसवाड़ा व अन्य सुदूर इलाकों से जयपुर आए आदिवासी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच गए. इस दौरान डॉ किरोड़ी लाला मीणा और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच जमकर बहस हो गई. दोनों ही नेताओं के बीच हुई तीखी तकरार का वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़े: खींचतान मिटाकर एकता का संदेश या पायलट को बड़ी जिम्मेदारी का संकेत, आखिर क्या है राहुल के मन में?

इस वायरल वीडियो का सहारा लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते लिखा कि, ‘बने हैं सब “कुर्सी” के दावेदार, उछाल कीचड़ कैसी ललकार, बढ़ रही है भाजपाई तकरार, जनता से नहीं इन्हें कोई सरोकार….’ डोटासरा के इस बयान पर अब डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने जबरदस्त तंज कसते हुए पलटवार किया है. सांसद मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘गोविंद सिंह डोटासरा आप कितने ‘पानी’ में है यह पता लगाने के लिए लक्ष्मणगढ़ में आपके घर के सामने भरे ‘पानी’ में उतर कर देख लीजिए. इस पर भी नज़र रखिए कि जादूगर आपको ‘नाकारा’ कहेंगे या ‘निकम्मा’ बताएंगे.’ यही नहीं अपने अगले ही ट्वीट में किरोड़ी ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधते हुए लिखा, ‘एक ओर आदिवासी को राष्ट्रपति के पद तक पहुंचाने की ठान चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और दूसरी ओर उनका तिरस्कार करने वाली कांग्रेस है. याद कीजिए कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब की राजनीति को समाप्त करने के लिए कैसा घिनौना षड्यंत्र रचा था.’

ये है पूरा मामला
दरअसल, NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को डॉ किरोड़ी लाल मीणा 12 जिलों के आदिवासी कार्यकर्ताओं को लेकर कायर्क्रम स्थल पहुंचे थे. लेकिन होटल के बाहर ही डॉ किरोड़ी के साथ आए बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया. इसे देख किरोड़ी लाल मीणा भड़क उठे और उन्हें उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से दूर से आए कार्यकर्ताओं को अंदर ले जाने की बात कही. लेकिन जब बात नहीं बनी तो किरोड़ी लाल मीणा भड़क उठे और दोनों नेताओं के बीच जमकर बहस हुई. इसके बाद किरोड़ी अपने साथ आए कार्यकर्ताओं के साथ समारोह स्थल में दाखिल हो गए लेकिन वहां मौजूद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं राजेंद्र राठौड़ ने उन्हें रोक दिया. साथ ही शेखावत ने कार्यकर्ताओं के हाथ में दिख रहे बीजेपी के झंडे को भी बाहर छोड़कर आने और भाजपा के समर्थन में नारेबाजी नहीं करने के भी निर्देश दिए.

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ सरकार गिराने के लिए मुझे IT अधिकारियों ने दिया ‘एकनाथ शिंदे’ बनने का ऑफर- तिवारी

इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि ये लोग अंदर नहीं आ सकते. राठौड़ के इतना बोलते ही डॉ किरोड़ी लाल मीणा अपना आप खो बैठे और दोनों ही दिग्गजों के बीच जमकर बहस हुई. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ‘आप इन्हें रोक क्यों रहे हैं, ये कहां जाएंगे. मेरे पास लिस्ट लेने कोई आया ही नहीं, तो मैं किसे लिस्ट देता.’ इस पर राठौड़ ने कहा कि, ‘आप मुझे क्यों कह रहे हो और इस तरह से यहां बात ना करें.’ तो किरोड़ी ने तेज आवाज में कहा कि, ‘आपसे ही कहेंगे, आप ही अगुआ हो, और किससे कहें बताओ. मैं और किससे बात करूंगा, मैं ऐसे ही बात करुंगा. 28 कार्यकर्ता हैं और सब जिलाध्यक्ष हैं, आप जिलाध्यक्षों को नहीं आने देंगे.’ इस पर राठौड़ ने तल्ख़ अंदाज में कहा कि, ‘तो क्या सब घुस जाएंगे इसके अंदर?’ तो किरोड़ी ने कहा कि, ‘बिल्कुल घुस जाएंगे, बाहर निकालकर बताओ फिर आप.’

दोनों दिग्गजों के बीच हुई बहस को बढ़ता देख वहां मौजूद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीच बचाव किया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हुए लिखा कि, ‘एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के अभिनंदन के लिए डूंगरपुर-बांसवाड़ा व अन्य सुदूर इलाकों से जयपुर आए आदिवासी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला तो मेरे जैसे भावुक व्यक्ति को गुस्सा आना स्वाभाविक था.’ अपने अगले ट्वीट में किरोड़ी ने लिखा, ‘मैंने अपने आदिवासी भाई-बहनों की पीड़ा को राजेंद्र राठौड़ के सामने रखा. अपनों से अपनी बात नहीं कहता तो फिर किस से कहता? कोई कितनी भी कोशिश कर ले, मेरे और मेरे भाई राजेंद्र राठौड़ के बीच कोई मतभेद नहीं है, मनभेद होने का तो प्रश्न ही पैदा नहीं होता.’ इसके साथ ही सांसद मीणा ने ट्वीट करते हुए राजस्थान के सभी आदिवासी विधायकों से मुर्मू के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की.

यह भी पढ़ें: भर्ती परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए केरल और तमिलनाडु मॉडल का किया जाएगा अध्ययन- गहलोत

वहीं सांसद किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी. राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान मेरा और डॉ किरोड़ी लाल मीणा के बीच बातचीत का वीडियो गलत ढंग से प्रचारित किया जा रहा है. किरोड़ी जी विगत 30 वर्षों से मेरे अभिन्न मित्र रहे हैं व भाई समान हैं. एक भाई के रूप में उन्होंने अपनी बात अधिकारपूर्वक व स्नेह के साथ कही.’

Leave a Reply