Politalks.News/Rajasthan/Gehlot/Pilot. राजस्थान में ठीक दो साल पहले 2020 के जुलाई के महीने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज होकर दिखाए गए बागी तेवर के चलते पायलट को अपने पदों से हटाया गया था और उसके बाद से अभी तक सचिन पायलट को प्रदेश में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है. लेकिन पिछले एक महीने में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दो बार इस बात का बड़ा इशारा दिया है कि आने वाले समय में सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश में दी जा सकती है. दिल्ली एआईसीसी के ऑफिस में हुए कांग्रेसियों के सत्याग्रह कार्यक्रम में सचिन पायलट के धैर्य की तारीफ कर चुके राहुल गांधी ने अब बीते रोज मंगलवार को अपनी सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर राजस्थान सरकार के बेहतरीन कामों को बताते हुए उस तस्वीर को पोस्ट किया है, जिसमें वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ हाथ उठाए हुए खड़े हैं. यही नहीं राहुल गांधी की इस पोस्ट के थोड़ी ही देर बाद अशोक गहलोत को गुजरात तो सचिन पायलट को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर की बड़ी जिम्मेदारी दी गई. अब सियासी गलियारों में इन सब बातों को जोड़कर सघन चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है.
राजनीति में कुछ भी अकारण नहीं होता है, यहां शीर्ष पर बैठे नेता की हर बात हर संदेश में एक सियासी संदेश छिपा होता है. ऐसा ही कुछ हो रहा राजस्थान की राजनीति में… दरअसल, बीते रोज मंगलवार को राजस्थान में हुए कांग्रेस राज में हुए विकास कार्यों को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किए गए एक ट्वीट में गहलोत सरकार के कामकाज की तारीफ करने के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का फोटो लगाकर सियासी चर्चा छेड़ दी है. क्योंकि तस्वीर में मौजूद सचिन पायलट न तो सरकार का हिस्सा हैं, न हीं संगठन का. ऐसे में गहलोत सरकार की तारीफ में की गई पोस्ट के फोटो में पायलट की एंट्री को बदलते सियासी समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है. राजनीति के जानकार राहुल गांधी के इस सियासी संदेश के दो तरह के मायने निकाल रहे हैं. पहला तो यह सरकार की तारीफ में पायलट के फोटो के इस्तेमाल के पीछे आपसी खींचतान मिटाकर एकता दिखाने के प्रयास से जोड़कर देखा जा रहा है. दूसरा यह कि सचिन पायलट को जल्द ही कांग्रेस पार्टी में कोई बड़ी भूमिका मिलने वाली है.
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ सरकार गिराने के लिए मुझे IT अधिकारियों ने दिया ‘एकनाथ शिंदे’ बनने का ऑफर- तिवारी
यहां आपको याद दिला दें कि राहुल गांधी ने साल 2017 में मुख्यमंत्री पद के चुनाव से पहले अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाते हुए सचिन पायलट के साथ उनकी तस्वीर पोस्ट की थी. उसके बाद संभवत दूसरी बार ही होगा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर राजस्थान सरकार के बेहतरीन कामों को बताते हुए उस तस्वीर को पोस्ट किया है, जिसमें वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ हाथ उठाए हुए खड़े हैं. यही नहीं कल जब राहुल गांधी ने अपने सोशल पेज पर यह पोस्ट की उसके बाद सचिन पायलट को हिमाचल प्रदेश का पर्यवेक्षक भी बनाया गया है. खास बात यह है कि इस पोस्ट में सबसे नीचे यह भी लिखा है, ‘आइए हम सब भारत को जोड़ें’ और इस तस्वीर में इशारा राजस्थान में गहलोत और पायलट को जोड़ने की तरफ भी माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: भर्ती परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए केरल और तमिलनाडु मॉडल का किया जाएगा अध्ययन- गहलोत
राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि- ‘जो कहा, सो किया’ राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जनता से किया अपना एक और वादा निभाया है. प्रदेश में चल रही निशुल्क दवा योजना में 824 और दवाइओं को शामिल किया गया है. राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बना जहां लगभग 1795 दवाइयां बिल्कुल मुफ्त मिल रही हैं. इनमें से कई महंगी जीवनरक्षक दवाइयां भी मुफ्त मिलेंगी, जिससे लाखों लोगों की जिंदगी बचेगी. कांग्रेस सरकार, राजस्थान की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य जनता के जीवन को बेहतर बनाना है. सभी अस्पतालों में मुफ्त में अच्छा इलाज, जांच, दवाइयां उपलब्ध करा कर अमीर और गरीब के बीच की गहरी खाई को कम करना हमारी प्राथमिकता है. कांग्रेस पार्टी ऐसा हिंदुस्तान चाहती है जहां सब बराबर हों, सबको सामान अधिकार, अच्छा जीवन, अच्छी सुविधाएं मिले, ताकि हमारा देश तरक्की कर सके. आइए, हम सब मिल कर भारत जोड़ें.’