…जब भाजपा विधायक बोले- गहलोत सरकार को बचाने में हमारा हाथ, वायरल वीडियो के बाद सियासी चर्चाएं तेज: भीलवाड़ा के माण्‍डलगढ़ विधायक गोपाल खण्‍डेलवाल ने प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान दिया बड़ा बयान- ‘हम हेलीकॉप्‍टर से गए थे कांग्रेस की सरकार को बचाने’, वायरल वीडियो में प्रधान सतीश जोशी ने विधायक से कहा- ‘आप भी तो गए थे हेलीकॉप्टर में’, इस पर भाजपा विधायक खंडेलवाल ने प्रधान की ओर इशारा करते हुए कहा- ‘हम गए थे हेलीकॉप्टर में, उस समय नहीं था कोरोना काल , हम तो आपकी सरकार को बचाने के लिए गए थे हेलीकॉप्टर में’, यह वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, विधायक के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का दौर हुआ शुरू, हालांकि कुछ जानकार लोग कह रहे गोपाल खंडेलवाल की फिसली है जुबान

...जब भाजपा विधायक बोले- गहलोत सरकार को बचाने में हमारा हाथ
...जब भाजपा विधायक बोले- गहलोत सरकार को बचाने में हमारा हाथ
Google search engine