पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी छोड़ेंगे मंत्री पद! फिर बोले- एक व्यक्ति के पास होना चाहिए एक ही पद: राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन-विस्तार की सियासी अटकलों के बीच एक बार फिर मंत्री पद को लेकर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने दिया बड़ा बयान- ‘मैं पंजाब का हूँ फुल टाइम प्रभारी, इस वक्त मेरा पूरा फोकस है पंजाब विधानसभा चुनाव पर, जनवरी तक मेरे पास पंजाब के अलावा दूसरे काम के लिए एक मिनट का भी नहीं है टाइम, हाईकमान ने मुझे दी है पंजाब प्रभारी की जिम्मेदारी, ऐसे में मेरे लिए अब वही फूल टाइम काम’, वहीं मंत्री पद को लेकर बोले चौधरी- ‘एक व्यक्ति के पास होना चाहिए एक ही पद, यह बयान मैंने दिया है खुद के संदर्भ में, मेरे इस बयान को किसी दूसरे व्यक्ति या नेता से नहीं देखा जाना चाहिए जोड़कर’
RELATED ARTICLES