कांग्रेस-भाजपा के ‘प्रधान’ सोशल मीडिया पर ट्रोल, डोटासरा के बाद अब पूनियां की फिसल गई जुबान

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए भाजपा और कांग्रेस के 'प्रधान', सतीश पूनियां भूले धरियावद बीजेपी उम्मीदवार का नाम, खेतसिंह की जगह कन्हैयालाल को बताया बीजेपी का उम्मीदवार तो सोशल मीडिया पर जमकर हुई खिंचाई, इनसे पहले निशाने पर रहे थे डोटासरा, दोनों ही पार्टियों की सोशल मीडिया सेल हैं एक्टिव

...जब भाजपा विधायक बोले- गहलोत सरकार को बचाने में हमारा हाथ
...जब भाजपा विधायक बोले- गहलोत सरकार को बचाने में हमारा हाथ

Politalks.News/Rajasthan. वल्लभनगर और धरियावद उपचुनाव में प्रचार का घमासान चरम पर है. दोनों सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनावों की वोटिंग की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रचार में दोनों ही दलों ने ताकत झोंक रखी है. दोनों ही पार्टियों की आईटी सेल भी फुल एक्शन में है और एक दूसरे के नेताओं की गलतियों पर फोकस लगाए हुए हैं. इधर दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों की जुबान फिसलने का दौर भी जारी है. अबकी बार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की जुबान फिसलने का एक वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस को बीजेपी पर कटाक्ष करने का मौका मिल गया है. सोशल मीडिया पर इस वी​डियो को खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में सतीश पूनियां धरियावद से कन्हैयालाल मीणा को बीजेपी उम्मीदवार बताते हुए जीत का दावा कर रहे हैं, जबकि यहां से खेत सिंह मीणा बीजेपी उम्मीदवार हैं. ठीक इसी तरह हाल ही में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें डोटासरा महात्मा गांधी के अफ्रीका से भारत 2015 में आने की बात कहते सुनाई दिए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर डोटासरा की जमकर खिंचाई हुई थी.

पूनियां भूले धरियावद के भाजपा प्रत्याशी का नाम तो हुए ट्रोल
दरअसल 24 अक्टबूर को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का जन्मदिन था. इस मौके पर पूनियां के समर्थक बड़ी संख्या में जयपुर में जुट थे. इसी शक्ति प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए का यह वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो में सतीश पूनियां कह रहे हैं कि, ‘धरियावद की जनता कन्हैयालाल मीणा के पूरे समर्थन में खड़ी है और हम लोग पूरी मजबूती से जीतेंगे’. इस वीडियो को लेकर सतीश पूनियां सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. आपको बता दें कि, धरियावद में दिवंगत विधायक गौतमलाल मीणा के बेटे कन्हैयालाल मीणा टिकट के दावेदार थे. पार्टी ने विधायक पुत्र की जगह खेत सिंह मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है. कन्हैयालाल मीणा ने बागी होकर निर्दलीय फार्म भर दिया था. बीजेपी के दिग्गज राजेन्द्र राठौड़ ने डैमेज कंट्रोल करते हुए कन्हैयालाल को मनाया, जिसके बाद नामांकन वापस उठा लिया. बीजेपी ने कन्हैयालाल को तत्काल प्रदेश मंत्री का पद दिया था. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर कटाक्ष करने का मौका मिल गया है. कांग्रेस समर्थक सोशल मी​डिया पर पूनियां के वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि, ‘पूनियां जन्मदिन के जश्न के खुमार में डूबे थे इसलिए जुबान फिसल गई’.

यह भी पढ़ें- अंतिम दिनों में सीएम गहलोत ने संभाली उपचुनाव की कमान, धरियावद-वल्लभनगर में करेंगे चुनावी सभाएं

डोटासरा फेक्चुअल मिस्टेक पर हुए थे ट्रोल
इससे पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी ट्रोल हो गए थे. दरअसल केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते वक्त मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की जुबान फिसल गई थी. डोटासरा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर अपनी राय रख रहे थे. इसी दौरान वे ये बोल गए कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कद छोटा करने में लगे हैं. वे कहते हैं- सावरकर ने महात्मा गांधी के कहने पर अंग्रेजों से माफी मांगी थी, लेकिन सावरकर ने साल 2011 और 2013 में माफीनामा लिखा और महात्मा गांधी 2015 में दक्षिण अफ्रीका से आए थे. पीसीसी चीफ और प्रदेश के शिक्षा मंत्री डोटासरा द्वारा की गई फैक्चुअल मिस्टेक को लेकर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए. डोटासरा की जमकर खिंचाई हुई थी. पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी डोटासरा पर कटाक्ष किया. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि, ‘प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अनुसार महात्मा गांधी जी 2015 में दक्षिण अफ्रीका से आये थे. जो इतना आलोकिक ज्ञान रखते हो, उनसे वीर सावरकर की महानता एवं महापुरुषों के स्वर्णिम इतिहास के अपमान एवं राज्य की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर कैसे प्रश्न करे?, वाह रे कांग्रेस. मतलब गांधी जी ज़िन्दा है’.

Leave a Reply