Politalks.News/Mumbai. मुंबई क्रूज ड्रग्स मामला सुलझने की जगह अब उलझता सा नजर आ रहा है. जितना बड़ा मामला क्रूज पर मिले ड्रग्स का है उससे भी कही संगीन आरोप अब एनसीबी पर लगाए जा रहे हैं. इस पूरे मामले में हुए एक खुलासे के बाद मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि, ‘कथित फर्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र मामले में समीर वानखेड़े पर गाज गिर सकती है साथ ही उन्हें मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले से दूर किया जा सकता है’. जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े और NCB के खिलाफ मुखर हैं उससे ये साफ़ है कि ये पूरा मामला अब NCB बनाम NCP हो चला है. इस पूरे मामले में समीर वानखेड़े के बचाव बीजेपी के साथ कई नेता उनके साथ आ चुके हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने समीर के साथ खड़े रहने की बात कही. तो वहीं इस पूरे मामले में जेल में बंद शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को लेकर किंग खान को बड़ी सलाह दी है. जो की चर्चा का विषय बनी हुई है.
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं. शाहरुख खान के वकीलों की तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक आर्यन खान अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है. वहीं सोमवार को मीडिया से रूबरू होते हुए महाराष्ट्र के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शाहरुख़ खान को सलाह देते हुए कहा कि ‘शाहरुख खान से मेरा निवेदन है कि वे आर्यन खान को सुधारें. इसके लिए मेरी उनको सलाह है कि आर्यन खान को 1-2 महीने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करना चाहिए, इससे वे ड्रग्स से मुक्त हो सकते हैं.
वहीं प्रदेश सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर निशाना साधते हुए अठावले ने कहा कि, ‘नवाब मलिक समीर वानखेड़े का चरित्र हनन करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें ऐसे गलत आरोप नहीं लगाने चाहिए. समीर पर लगे आरोपों में किसी भी प्रकार का कोई तथ्य नहीं है’. अठावले ने कहा कि, ‘समीर वानखेडे पिछड़ी जाति से हैं इसलिए नवाब मलिक बार-बार समीर वानखेड़े का चरित्र हनन करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन पर पर लगे आरोपों में तथ्य नहीं है’.
रामदास अठावले ने नवाब मलिक पर निशाना साधते हुए इस पूरे मामले को धार्मिक रंग देने की भी बात कही. अठावले ने कहा कि, ‘एनसीपी नेता मलिक इस मामले को धार्मिक और जातिवाद का रंग देने का प्रयास कर रहे हैं. एनसीबी के पास आर्यन खान के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं और इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी गई’. साथ ही अठावले ने कहा, ‘मैं और एनसीबी युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए काम कर रहे हैं. चूंकि एनसीबी ने नवाब मलिक के दामाद समीर खान के खिलाफ ड्रग्स के मामले में कार्रवाई की है, इसलिए वो वानखेड़े को निशाना बना रहे हैं’.
यह भी पढ़े: मंच से बुलेट प्रूफ ग्लास हटवा कर बोले शाह- घाटी के युवाओं से करूंगा दोस्ती, पाकिस्तान से नहीं…
वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता एवं महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ अक्सर कई मौकों पर मुखर रहने वाले किरीट सोमैया ने भी नवाब मालिक पर निशाना साधा. सोमैया ने कहा, ‘समीर ज्ञानदेव वानखेडे मुंबई एनसीबी के ईमानदार और दक्ष अफसर हैं, जो कि महाराष्ट्र के लिए गर्व की बात है. मुंबई के एक सामान्य परिवार में जन्में ऐसे अधिकारी को ठाकरे सरकार के मंत्री नवाब मलिक जेल भेजने की बात कह रहे हैं. लेकिन मैं यह आह्वान स्वीकार करता हूं और नवाब मलिक के काले कारनामे सामने लाऊंगा’.
दरअसल आर्यन खान क्रूज़ ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. सोमवार को उन्होंने एक कथित जन्म प्रमाणपत्र ट्वीट करते हुए लिखा, कि ‘समीर दाऊद वानखेड़े का यहां से शुरू हुआ फर्ज़ीवाड़ा. समीर वानखेड़े एक फर्जी व्यक्ति है. इसका जन्म प्रमाण पत्र समीर दाऊद वानखेड़े का है. इसने जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की और उनके पिताजी ने धर्मांतरण करने के बाद जो नाम बदला था उसे दुरुस्त किया. इसी आधार पर उसने अपना जाति प्रमाण पत्र निकाला.’