…जब आमने-सामने हुए अखिलेश और प्रियंका, संयोग-संभावना और समीकरणों पर चर्चाएं जोरों पर: प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चाएं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के एक हवाई जहाज़ में अचानक आमने-सामने होने के बाद एक नई तरह की चर्चा तेज, दिल्ली से लखनऊ आ रही एक फ्लाइट में अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी की अचानक हो गई मुलाकात, दोनों नेता पहने थे मास्क पहने इसलिए यह फोटो में कैद नहीं हो सका कि दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराए की नहीं? अब इस मुलाकात के समीकरण, संभावना और संयोग पर चर्चाएं जोरों पर, यूपी चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक दूसरे के साथ मिलकर चुनाव न लड़ने का ले चुकी स्टैंड, मुलाकात के बाद अब सियासी चर्चाएं हैं जोरों पर कि किस करवट बैठेगा उत्तर प्रदेश की राजनीति का ऊंट!

#Jab_They_Met
#Jab_They_Met

Leave a Reply