जोधपुर पहुंचे सुरजेवाला के कुड़ी थाना SHO ने दर्ज किए बयान, राममंदिर चंदे को लेकर की थी विवादित टिप्पणी: पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने जोधपुर आए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को पुलिस कार्यवाही का करना पड़ा सामना, राम मंदिर चंदे को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में जोधपुर पुलिस ने दर्ज किए सुरजेवाला के बयान, तीन महीने पहले दिए सुरजेवाला के एक बयान पर जोधपुर के चारण समाज ने दर्ज कराया था मामला, बीती 20 जून को ट्वीट कर कहा था सुरजेवाला ने- ‘अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए करोड़ों देशवासियों ने दिया है हजारों करोड़ों का चंदा, लेकिन रावण के चारणों की निगाहें हैं चंदे पर,’ इस पर चारण समाज ने कोर्ट में की थी सुरजेवाला के खिलाफ खिलाफ शिकायत, इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केस दर्ज कर जांच करने के दे रखे हैं आदेश, ऐसे में पूर्व मंत्री मदेरणा के निधन पर संवेदना प्रकट करने जोधपुर पहुंचे सुरजेवाला की जानकारी मिली पुलिस को, तो कुड़ी पुलिस थाने के एसएचओ मनीष देव पहुंच गए शहर की एक होटल में ठहरे सुरजेवाला के बयान लेने, देव ने सुरजेवाला से मुलाकात कर दी केस की जानकारी और इसके बाद किए उनके बयान दर्ज

randeep singh surjewala pti picture
randeep singh surjewala pti picture

Leave a Reply