वल्लभनगर में उपचुनाव के बागियों पर गिरी गाज, डांगी व दीपेंद्र कुंवर सहित 3 लोगों को BJP ने किया निष्काषित: वल्लभनगर में उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने आरएलपी प्रत्याशी समेत कुल 3 लोगों के निष्कासन के आदेश किए जारी, इनमें भाजपा से बागी होकर आरएलपी से चुनाव लड़ रहे उदयलाल डांगी, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और जनता सेना प्रत्याशी रणधीर सिंह भिंडर की पत्नी दीपेंद्र कुंवर सहित कालू लाल लोहार नाम के एक पूर्व पदाधिकारी हैं शामिल, प्रदेश बीजेपी के महामंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशाध्यक्ष के आदेशों का हवाला देते हुए 6 वर्ष के लिए भाजपा की सदस्यता से निष्कासन के आदेश किए जारी, टिकट नहीं मिलने से बागी होकर उदय लाल डांगी ने बागी होकर आरएलपी का दामन थाम कर दाखिल किया नामांकन, वहीं, जनता सेना प्रत्याशी रणधीर सिंह भिंडर की पत्नी दीपेंद्र कुंवर जुटीं हैं उनके पति के साथ बीजेपी के खिलाफ प्रचार में दीपेंद्र पहले भाजपा महिला मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं और पूर्व सीएम वसुंधरा के भी मानी जाती हैं करीबी

img 20211022 234411
img 20211022 234411

Leave a Reply