कोई कुछ भी कहे, लेकिन हमारा सामूहिक संकल्प है सिर्फ एक- गहलोत के बयान पर ये बोले पायलट: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव आज, AICC मुख्यालय सहित देश के अन्य राज्यों में बने मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी, जिसके चलते AICC पहुंच राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने किया अपने मताधिकार कर प्रयोग, इस पहले सचिन पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आज दिए हुए बयान पर दिया जवाब, पायलट ने भी सीधे नाम लेकर जवाब देने के बजाए घुमाकर दिया जवाब, कहा- ‘कोई कुछ भी कहे लेकिन हम लोगों का सामूहिक संकल्प है सिर्फ एक, कि कैसे भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को किया जाए रिपीट, हर बार राजस्थान में हम बनाते हैं सरकार, फिर अगले चुनाव में हो जाती है हार, लेकिन इस बार हम सब लोगों ने लिया है प्रण कि राजस्थान में सरकार कैसे हो रिपीट, इसके लिए हमें करना होगा कंधे से कंधा मिलाकर काम, उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए थे जो निर्णय, उन्हें पूरा करने का किया जा रहा है काम

सचिन पायलट ने भी बिना नाम लिए दिया ये जवाब
सचिन पायलट ने भी बिना नाम लिए दिया ये जवाब
Google search engine