बिना रगड़ाई के पद मिल गए वह कर रहे हैं फितूर, जल्दबाजी करेंगे तो खाते रहेंगे ऐसे ही ठोकरें- गहलोत: राजस्थान की सियासी से जुड़ी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिना नाम लिए सचिन पायलट पर साधा निशाना, कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए वोटिंग के बाद PCC में पत्रकारों से बात करते हुए बोले सीएम गहलोत- ‘युवा वर्ग नहीं है नाराज, जो लोग छोड़कर गए हैं वो लोग हैं अवसर वादी, उन्हें कम उम्र में मौका मिल गया केंद्रीय मंत्री बनने का, बिना रगड़ाई के पद मिल गए वह लोग फितूर अब कर रहे हैं और पार्टी छोड़ छोड़ कर जा रहे हैं, चाहे वो सिंधिया, जितिन प्रसाद हो या फिर RPN सिंह, इन सबको मिला था कम उम्र में मौका लेकिन उसके बाद में भी पार्टी छोड़कर चले जाए तो इससे बड़ा अवसरवाद और क्या हो सकता है, लंबा समय बीतने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में गांधी परिवार ने हमें मौका दिया, लेकिन आज कई लोगों को पहली और दूसरी बार जीतने पर ही मौका मिल गया, तो क्या इनको सबर नहीं करना चाहिए था, अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता, जितनी जल्दबाजी करेंगे तो ऐसे ही ठोकरें खाते रहेंगे’

बिना नाम लिए गहलोत ने फिर बोला हमला
बिना नाम लिए गहलोत ने फिर बोला हमला
Google search engine