पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में आर-पार की जंग, कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास ममता बनर्जी का धरना: धरने पर व्हील चेयर से पहुंचीं हैं ममता बनर्जी, धरने के बीच निश्चिंत ममता बनर्जी ने बनाई पेंटिंग, ममता ने कहा-‘चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर कर रहा काम, जिस तरह से उन्हें प्रचार करने से रोका गया है वो अपने आपमें यह बताने के लिए पर्याप्त है कि बीजेपी हो चुकी है हताश’ TMC पश्चिम बंगाल में मना रही ब्लैक डे, तृणमूल कांग्रेस ने इस फैसले को लोकतंत्र के लिए बताया काला दिन, चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर लगाया हैं 24 घंटे का बैन, हिन्दू-मुस्लिम वोटों को लेकर दिए बयान पर चुनाव आयोग का एक्शन, सोमवार रात 8 बजे से मंगलवार की रात 8 बजे तक प्रचार नहीं कर सकेंगी ममता बनर्जी, चुनाव आयोग के फैसले के विरोध में ममता का धरना, ममता बनर्जी आज रात 8 बजे के बाद ही दो रैलियों को करेंगी संबोधित, ममता बनर्जी के समर्थन उतरा विपक्ष, डीएमके के एम के स्टालिन भी मैदान में उतरे और कहा-कि चुनाव आयोग किस तरह की नजीर पेश कर रहा है? शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा-कि जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं पर मौजूदा सरकार दबाव बना रही है वो अपने आप में शुभ संकेत नहीं, बंगाल में आज जो कुछ भी हो रहा है वो सिर्फ और सिर्फ स्वतंत्र आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है’, बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी का ममता बनर्जी के धरने पर हमला, ममता बनर्जी ने सिर्फ एक ही धर्म को फॉलो नहीं किया और वो है ‘राजधर्म’- नकवी, नकवी ने कहा कि ममता दीदी का धरना टैक्टिस, डिफीट के बाद की प्रैक्टिस है, वे अपनी सरकार का नहीं दे पाईं है हिसाब, उन्होंने एक ही धर्म को नहीं फॉलो किया, वो है ‘राजधर्म’

पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में आर-पार की जंग,
पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में आर-पार की जंग,
Google search engine

Leave a Reply