Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कृषि कानूनों पर पीएम के फैसले का स्वागत, BJP सरकार किसान हितों-कल्याण...

कृषि कानूनों पर पीएम के फैसले का स्वागत, BJP सरकार किसान हितों-कल्याण के लिए प्रतिबद्ध- मैडम राजे: तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान- ‘कृषि कानूनों से संबंधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय का मैं करती हूं स्वागत, उन्होंने इस घोषणा के लिए गुरुपर्व का चुना विशेष दिन, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार किसान हितों एवं कृषि कल्याण के लिए है प्रतिबद्ध’, पीएम मोदी ने गुरुनानक जयंती के मौके पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का किया है एलान, कहा- ‘आंदोलन खत्म करें किसान’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
किसानों की हुई जीत, मंत्री पद की लालसा में कृषि बिलों के समर्थन के बजाय हमने किया संघर्ष- बेनीवाल: तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले पर RLP संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताई खुशी, बेनीवाल ने इसे बताया किसानों की महाजीत, बेनीवाल का बयान- ‘काश प्रधानमंत्री जी समय रहते संज्ञान लेकर किसानों के दर्द को समझते तो आंदोलन में सैंकड़ों किसानों को नहीं देनी पड़ती शहादत, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री अधिकारियों के भंवर जाल में फंसकर किसानों के हितों पर कुठाराघात करने वाला लाए थे बिल, जिसके विरोध में किसानों ने दिल्ली की बॉर्डर पर किया एक साल संघर्ष, पूरे देश की भावना थी किसानों के पक्ष में, लंबे संघर्ष के बाद किसानों के आगे झुकना पड़ा केंद्र को’, बेनीवाल ने कहा कि, ‘मंत्री पद की लालसा के लिए कृषि बिलों के समर्थन में लंबे-चौड़े भाषण देने के बजाय आरएलपी ने केंद्र में सत्ता का दामन छोड़कर किसानों का साथ देना समझा उचित, मैंने खुद संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति जी के अभिभाषण और केंद्र के बजट भाषण का किया जमकर विरोध’, कृषि कानूनों के विरोध में RLP ने NDA से वापस लिया था समर्थन और शाहजहांपुर बॉर्डर पर दिया धरना, RLP ने किसान आंदोलन के समर्थन में किया लंबा संघर्ष और किसानों की आवाज को किया बुलंद
Next article
प्रभारी माकन आज आ रहे हैं जयपुर, मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर सियासी अटकलें चरम पर: राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों का काउंट डाउन, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आज आ रहे दिल्ली से जयपुर, रात 8 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से आने का कार्यक्रम, माना जा रहा मंत्रिपरिषद पुनर्गठन के सिलसिले में आ रहे हैं जयपुर, किसी भी समय हो सकती है घोषणा, सियासी लिहाज से अहम है माकन का यह दौरा, इधर सीएम गहलोत भी शाम को ही उदयपुर से लौट रहे हैं जयपुर, सूत्रों की माने तो दोनों दिग्गजों की आज होगी मुलाकात, अब इस मुलाकात कर रहेंगे सभी की नजरें, माकन के इस दौरे को लेकर सियासी गलियारों में हो रही है एक रोचक चर्चा- ‘इस बार का यह दौरा नहीं जाना चाहिए बेकार’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img