प्रभारी माकन आज आ रहे हैं जयपुर, मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर सियासी अटकलें चरम पर: राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों का काउंट डाउन, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आज आ रहे दिल्ली से जयपुर, रात 8 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से आने का कार्यक्रम, माना जा रहा मंत्रिपरिषद पुनर्गठन के सिलसिले में आ रहे हैं जयपुर, किसी भी समय हो सकती है घोषणा, सियासी लिहाज से अहम है माकन का यह दौरा, इधर सीएम गहलोत भी शाम को ही उदयपुर से लौट रहे हैं जयपुर, सूत्रों की माने तो दोनों दिग्गजों की आज होगी मुलाकात, अब इस मुलाकात कर रहेंगे सभी की नजरें, माकन के इस दौरे को लेकर सियासी गलियारों में हो रही है एक रोचक चर्चा- ‘इस बार का यह दौरा नहीं जाना चाहिए बेकार’
RELATED ARTICLES