दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का फैसला, CM केजरीवाल ने किया ऐलान: कोरोना के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का फैसला, वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा जारी, इस दौरान जरूरी सेवाओं को रहेगी छूट, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन नई पाबंदियों का किया ऐलान, वीकेंड कर्फ्यू को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि जरूरी सेवाओं को खुला रखा जाएगा, जिनकी शादियों की तारीख तय है उन्हें दिए जाएंगे पास, मॉल, जिम, स्पा, बाजार रहेंगे बंद, सिनेमा हॉल 30 फीसदी के हिसाब से चल सकते हैं, वीकेंड में सिर्फ इलाके के हिसाब से एक बाजार को खोला जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि पांच दिन लोग करें काम, लेकिन वीकेंड में घरों में रहने की करें कोशिश, अगर किसी को अस्पताल, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन जाना है उन लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान रहेगी छूट. लेकिन इसके लिए लेना होगा पास, दिल्ली में 24 घंटे में आए 17,282 केस, 104 मौत दर्ज