आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार, राजस्थान में 3 विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को वोटिंग: राजस्‍थान की सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव पर प्रचार का आखिरी दौर, आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार का शोर, प्रत्याशी और समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से करेंगे जनसंपर्क, कोरोना प्रोटोकॉल के चलते केवल पांच व्यक्ति कर सकेंगे जनसंपर्क, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया- कि घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ से दूर केवल 5 व्यक्ति ही कर सकेंगे जनसपंर्क, चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगें, ना ही छू सकेंगे किसी के पैर, ना ही मिला सकेंगे किसी से हाथ, तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता चुनेंगे अपने विधायक, 17 अप्रैल को प्रातः 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान.

आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार
आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार

Leave a Reply