मदरसों में लगाओ हिजाब या कुछ और लेकिन यहां अनुशासन बिगाड़ोगे तो नहीं होगा बर्दाश्त- साध्वी प्रज्ञा: मध्यप्रदेश में हिजाब विवाद को लेकर बयानबाजी जारी, भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कूदीं बयानबाजी के अखाड़े में, साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा- ‘भारत में हिजाब पहनने की नहीं है आवश्यकता, हिजाब तो पहनना चाहिए घरों में, हमारे घरों में, सनातनियों के घरों, हिंदुओं के घरों में तो मां को जाता है पूजा, स्त्रियों की होती है पूजा, परंतु जिनके घरों में बहन का नहीं है नाता, जहां बुआ की लड़की, मौसी की लड़की, बाप की पहली बीबी की लड़की, सबसे कर सकते हैं शादी, तो उन्हें घर में पहनना चाहिए हिजाब, आप मदसरों में लगाएं हिजाब या कुछ और लगाएं, हमें क्या है मतलब, आप वहां रहिए अनुशासन में, लेकिन आप अगर यदि पूरे देश का, जितने विद्यालय हैं, महाविद्यालय हैं, उनका बिगाड़ोगे अनुशासन और ज्ञान का बिगाड़ोगे अनुशासन, ज्ञान में हिजाब चलाने लगे तो यह नहीं होगा बर्दाश्त’,सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर मंगलवार को बरखेड़ा में राम मंदिर कैंपस में सनातन महापंचायत में की शिरकत