हमारे यहां भी पड़ सकती है IT-ED की रेड, केन्द्र सरकार विरोधियों को करती है प्रताड़ित- CM बघेल: ED ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को किया गिरफ्तार, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंदेशा जताते हुए कहा- ‘चुनावों के बाद प्रदेश में भी IT और ED के पड़ सकते हैं छापे, ये (केंद्र सरकार) अपने विरोधियों को प्रताड़ित करने का कर रही है काम, हो सकता है चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में दौरा हो ED और IT का, ये लोग असहमति को नहीं कर सकते बर्दाश्त, इसी बात की लड़ाई है हमारी, असहमति का होना चाहिए सम्मान, ये लोग दुश्मन मान लेते हैं उसे देते हैं कुचल’, महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक को बुधवार को कर लिया गया है गिरफ्तार, महाराष्ट्र राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर कथित मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग में संलिप्तता के लगे हैं आरोप

केन्द्र सरकार विरोधियों को करती है प्रताड़ित- CM बघेल
केन्द्र सरकार विरोधियों को करती है प्रताड़ित- CM बघेल
Google search engine