यूक्रेन में फंसी MLA की बेटी, मेडिकल की पढ़ाई के लिए गई थी रीमा, विधायक बोले- वापसी के प्रयास जारी: यूक्रेन पर रूस के हमले शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी है जारी, बिहार के मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित JDU विधायक राजीव कुमार सिंह की बड़ी बेटी रीमा सिंह फंसी हैं यूक्रेन में, रीमा 5 जनवरी को गई थीं यूक्रेन में मेडिकल पढ़ाई के लिए, MLA राजीव कुमार सिंह ने बताया- ‘मेरी बड़ी बेटी यूक्रेन में है फंसी हुई, लेकिन वह है सुरक्षित, लगातार उससे हो रही है बातचीत, अभी मैं पटना विधानसभा सत्र में लेने आया हूं भाग, बेटी से आज ही मैंने की है बात, उसे लाने के लिए भारत सरकार कर रही है प्रयास’, यूक्रेन संकट में भारत के करीब 20 हजार से ज्यादा नागरिक हैं फंसे, इनमें से ज्यादातर हैं मेडिकल स्टूडेंट
RELATED ARTICLES