मोदी फोबिया से ग्रस्त बिरादरी की बढ़ती जा रही है लिस्ट- डिंपल के बयान पर नकवी ने साधा निशाना: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तेज हुआ घमासान, छठे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के बीच जुबानी हमले हुए तेज, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी उतरी चुनावी प्रचार में, सिराथू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने साधा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, अब डिंपल के बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने खोला मोर्चा, कहा- ‘मोदी फोबिया से ग्रस्त बिरादरी बढ़ती जा रही है लिस्ट, जितना आप मोदी फोबिया से रहेंगे ग्रस्त जनता आपको उतना ही करेगी अस्वीकार’, सिराथू में डिंपल यादव ने पीएम मोदी के बयान, ‘जैसे ही वे ईवीएम को दोष देना शुरू करते हैं, समझ लें कि परिवार पार्टी का खेल खत्म हो गया है’ पर कहा था- ‘अगर किसी को कुछ शंका है तो क्या उसे नहीं है बोलने का अधिकार? यह लोकतंत्र है और अगर उन्हें लगता है कि ईवीएम के साथ कोई समस्या है, तो उन्हें यह कहने का है अधिकार’