चुनाव में हमने जो वादे किए थे, सरकार बनते ही उन्हें पूरा करना हमनें शुरू कर दिया है- पायलट

रेनवाल को पंचायत समिति बनाए जाने पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जोरदार अभिनन्दन, लोगों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा और समय पर लाभ मिल सके इस मूल भावना के साथ हम काम कर रहे हैं- पायलट

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को जयपुर ग्रामीण के दौरे पर रहे. इस दौरान पायलट का रेनवाल को पंचायत समिति बनाये जाने पर स्थानीय लोगों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हज़ारों ग्रामीण पायलट को सुनने के लिए बेताब नज़र आये.

पीसीसी चीफ पायलट ने इस मौके पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साल भर पहले जनता ने कांग्रेस पार्टी को राज्य में सरकार बनाने का जनादेश दिया था. चुनाव में हमने जनता से जो वादे किये थे सरकार बनते ही हमारी सरकार ने उन्हें पूरा करने का काम शुरू कर दिया. गांवों का समुचित विकास हो, गांवों को स्कूल, सडक, अस्पताल जैसी आवश्यक सुविधाएं मिले, सरकार में इसकी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है. सरकार के गठन के बाद से मनरेगा पर विशेष जोर दिया गया है. इसमें पहले की तुलना में अधिक लोगों को जोडा जा रहा है. श्रमिकों के कार्य का भुगतान समय पर करवाया जा रहा है.

स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढाने को लेकर धरना जारी, डॉ किरोडी लाल मीना ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पायलट ने बताया कि रेनवाल के पंचायत समिति बनने से क्षेत्र का अच्छा विकास होगा. लोगों को ज्यादा सुविधाएं मिलेगी. इसके साथ ही पायलट ने कहा कि किसी कारणवश विधानसभा चुनावों में फुलेरा से पार्टी जीत नहीं सकी परन्तु यह सरकार आपकी अपनी है. क्षेत्र के विकास में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि रेनवाल नई पंचायत समिति बनने से क्षेत्र के लोगों को उचित समय पर योजनाओं का लाभ मिलेगा. जनता की सहूलियत एवं मांग के आधार पर ही हमने पंचायतों का परिसीमन एवं नवनिर्माण किया गया है और मैं उम्मीद करता हूँ कि जनता को इसका पूरा लाभ मिलेगा.

Leave a Reply