सीएम गहलोत के जश्न के बीच बेनीवाल का वोटिंग पोल

पूरी खबर के लिए देखें वीडियो

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. गहलोत सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरा हुआ है, इस पर सरकार प्रदेशभर में जश्न मना रही है. वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वोटिंग पोल जनरेट कर राजस्थान की जनता से सरकार के एक साल के कार्यकाल के संबंध में राय मांगी और उसका नतीजा रखा. इसमें कुशासन पर 78 फीसदी और सुशासन पर 22 फीसदी लोगों ने वोट दिया. इस वोटिंग में 8857 लोगों ने भाग लिया.

Google search engine