हमें नहीं किसी से डरने की जरुरत, पुलिस हो या प्रशासन ये हमसे डरते हैं- पूर्व मंत्री का विवादित बयान: मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और कट्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने दिया बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिंधिया समर्थक इमरती देव विवादित बयान देते हुए आ रही है नजर, वायरल वीडियो में अनुसूचित जाति की बैठक को संबोधित करते हुए इमरती देवी ने कहा- ‘हमें नहीं किसी से डरने की जरूरत, चाहे पुलिस हो या प्रशासन बल्कि यह हम से डरते हैं, भूमाफिया हमारे समाज से ना टकराए और चाहे किसी से टकरा लें क्योंकि हमारे समाज का खून खोलता है तो हम किसी से नहीं डरते,’ इस दौरान वीडियो में दिख रहे लोग ‘जो जमीन सरकारी है वह हमारी है’ के नारे लगते आ रहे हैं नजर, इमरती ने आगे कहा- ‘आज पूरे देश भर में कहीं भी चले जाओ आधे गांव हमारे समाज से भरे पड़े हुए हैं जब हमारी इतनी जनसंख्या है तो हमें क्यों किसी से डरना है, अच्छे अच्छों ने मुझे डबरा विधानसभा क्षेत्र से हटाने की कोशिश की लेकिन इमरती देवी किसी से भी नहीं डरी और ना ही है डरने वाली’

इमरती देवी का बड़ा बयान
इमरती देवी का बड़ा बयान

Leave a Reply