जातीय जनगणना को लेकर नीतीश ने नहीं दिया समय पर जवाब तो उधेड़ दूंगा उनकी खाल- राजभर: बिहार की राजधानी पटना में आयोजित सुभासपा के स्थापना दिवस पर पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा जमकर निशाना, राजभर ने जातीय जनगणना के साथ साथ सीएम नीतीश के उत्तरप्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों को लेकर भी साधा निशाना, कहा- ‘नीतीश कुमार को बिहार में जातीय जनगणना कराने में क्यों लग रही है इतनी देर, नीतीश को इन सवालों का देना होगा जवाब, मैं अब अपने पुराने बयान पर हूं कायम, अगर उन्होंने जवाब देने में देरी को तो उधेड़ दूंगा उनकी खाल, नीतीश का वाद खोखला था और अगर सही होता तो अब तक जातिगत जनगणना हो गयी होती पूरी, बिहार में न रोजगार मिला न ही कोई वाद पूरा हुआ है केवल खोखले वादों के दम पर नीतीश सजा रहे यहीं पीएम बनने का सपना, बिहार में इतने दिनों से केवल खोखले वादे करके सरकार चलाने वाले लोग यूपी में चाट जाएंगे धूल, यूपी के लोग हैं समझदार, उनकी हैसियत आ जाएगी सामने’

ओमप्रकाश राजभर के निशाने पर नीतीश कुमार
ओमप्रकाश राजभर के निशाने पर नीतीश कुमार

Leave a Reply