Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़हम नहीं मानते भगवान राम को- एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी...

हम नहीं मानते भगवान राम को- एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने फिर दिया विवादित बयान: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने भगवान राम को लेकर दिया विवादित बयान, मांझी ने सवाल करते हुए कहा- जो लोग राम को मानते हैं, वह (दलितों) का झूठा क्यों नहीं खाते हैं, बड़े लोगों ने सत्ता के लिए लोगों को बांट दिया,’ मांझी ने कहा- ‘हम तुलीदास जी को मानते हैं, वाल्मीकि जी को मानते हैं, लेकिन राम को हम नहीं मानते, लेकिन आप यदि कहते हैं हम राम को मानते हैं, राम तो हमारी मां सबरी का झूठा खाए थे, आज हमारा छुआ हुआ तो खाइए आप, आज हमारा छुआ हुआ नहीं खाते हैं, यही राम की बात करते हैं आप? अपना हित में बड़े लोग हम लोगों को बांट दिया है शासन करने के लिए,’ हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने छूआछूत की समस्या पर बात करते हुए भगवान राम को लेकर दिया यह विवादित बयान, मांझी पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
अगर सच बोलना गुनाह है तो मुझे माना जाना चाहिए गुनाहगार- हार्दिक पटेल का फिर आया बड़ा बयान: कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने फिर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘अगर सच बोलना गुनाह है तो मुझे माना जाना चाहिए गुनाहगार, लेकिन गुजरात की जनता हमसे जो उम्मीदें रखती है, उन पर हमें उतरना है खरा, पार्टी के भीतर छोटे-मोटे झगड़े और दोषारोपण तो होते रहेंगे, लेकिन हमें गुजरात को बेहतर बनाने के लिए एकजुट होकर करना होगा काम, मैंने अब तक दिया है कांग्रेस को अपना शत-प्रतिशत और आने वाले दिनों में भी दूंगा, हम करेंगे गुजरात में बेहतर विकास,’ इससे पहले कांग्रेस नेतृत्व पर अनदेखा करने का बड़ा आरोप लगाते हुए हार्दिक पटेल ने कहा था- पार्टी में उनकी हालत उस दूल्हे की तरह है, जिसकी शादी के बाद करा दी गई हो नसबंदी
Next article
CM गहलोत ने की PM मोदी से अपील- सांप्रदायिक तनाव कम करने के लिए आप दें राष्ट्र के नाम संदेश: देश भर में बिगड़ते साम्प्रदायिक माहौल को बिगड़ता देख राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई चिंता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा- ‘महात्मा गांधी ने कहा था कि मुझे हिंदू होने का गर्व अवश्य है लेकिन मेरा हिंदू धर्म न तो असहिष्णु है और न बहिष्कारवादी, हम सब हिन्दू हैं पर हमारा धर्म सिखाता है कि सभी धर्मों का करें सम्मान, यही सोच हम सब रखकर एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करेंगे तो नहीं आएगी ऐसी नौबत, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुन: अपील करता हूं कि देश में बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव को कम करने के लिए आप राष्ट्र के नाम संदेश दें एवं धर्म के नाम पर उपद्रव कर रहे शरारती तत्वों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकारों को करें निर्देशित, बिना शांति के विकास संभव नहीं है परन्तु कभी खाने को लेकर, पहनावे को लेकर तो कभी धार्मिक परंपराओं को लेकर यदि देश के लोग आपस में लड़ते रहेंगे और कुछ उपद्रवी तत्व उन्हें उकसाते रहेंगे तो ये देश इन छोटे मुद्दों में ही उलझा रह जाएगा एवं आगे कैसे बढ़ेगा?
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img