हम सपा के साथ हैं और रहेंगे, शाह से नहीं हुई कोई मुलाकात- राजभर ने सियासी अटकलों पर लगाया विराम: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सियासी गलियारों में बड़ी उठापटक की चर्चा, चुनावी नतीजों के सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में कथित मुलाकात की अटकलों ने पकड़ा जोर, तो वहीं शाह से मुलाकात को लेकर बोले राजभर- ‘अमित शाह से मेरी नहीं हुई है कोई मुलाकात, जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल वो हो सकती है पुरानी, न चर्चा है न मुलाकात है, सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैली है, अभी तो सोशल मीडिया पर मैंने देखा कि 21 तारीख को शपथ ग्रहण है, फिर मैंने देखा कि 25 को है, स्थानीय निकाय चुनाव हम सपा के साथ मिलकर गठबंधन में लड़ेंगे, हमारी तो बहुत सी तस्वीरें अमित शाह के साथ हैं, उनमें से पचासों फोटो होंगी मीडिया के पास, कहीं भी लगाकर वे लोग कर देते हैं फिट, हम सपा के साथ हैं और रहेंगे,’ इससे पहले शनिवार को यूपी के राजनीतिक गलियारों में लगने लगी अचानक कई अटकलें कई मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया दावा कि राजभर ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की है मुलाकात, लेकिन अब इस पूरे मामले में राजभर ने दे दी है अपनी तरफ से सफाई