सोनिया के योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में जाने पर अल्वी ने जताई आपत्ति- जाएगा गलत संदेश: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद अब अगले सप्ताह होगा योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह, सियासी गलियारों में चर्चा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी करेंगी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समरोह में शिरकत, इन्हीं अटकलों के बीच कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने जताई आपत्ति, कहा- ‘सोनिया गांधी को नहीं जाना चाहिए योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में, क्योंकि यह भेजेगा अल्पसंख्यकों में गलत संदेश, सोनिया ही नहीं राहुल और प्रियंका को भी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में नहीं होना चाहिए शामिल, बीते पांच सालों में योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में फैलाई है केवल नफरत, वे 80 बनाम 20 के नारे के चलते जीते हैं चुनाव, वे केवल बुलडोजर चलाने के बारे में कर रहे थे बात, इसलिए कोई भी नेता जो भारत की परंपरा, महत्व या संस्कृति में रखता है भरोसा, उसे योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होना चाहिए शामिल,’ सूत्रों के अनुसार विपक्षी दलों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का भेजा जाएगा आमंत्रण

राशिद अल्वी की आपत्ति
राशिद अल्वी की आपत्ति

Leave a Reply