‘हम तो फोन टेप की जांच अमेरिका में भी कराने को तैयार’, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- वॉइस टेस्ट के लिए केंद्रीय मंत्री को आना चाहिए आगे, सभी को मालूम है कि आवाज उनकी ही है, फिर भी बचाव के लिए आदमी यही कहता है कि मेरी नहीं थी आवाज, धमकी भी दे रहे हैं, मैं देख रहा हूं, पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने पर बोले गहलोत— चिट्ठी लिखी है, कहीं प्रधानमंत्री जी यह नहीं कह दें कि मुझे कुछ मालूम नहीं, कल को कोई गुमराह करें इसलिए मैंने यह चिट्ठी लिखी, अंत में कहा- ‘सत्य की होगी जीत सत्यमेव जयते’
RELATED ARTICLES