राजस्थान: ‘मोदी के राज में अमित शाह के इशारे पर CBI-ED कर रही है काम’, सीएम गहलोत ने फिर साधा मोदी-शाह पर निशाना, बोले गहलोत- पहले जमाना था जब छापे की कार्रवाई का छापे के बाद में चलता था पता, अब तीन-चार दिन पहले ही पता चल जाता है कि छापा पड़ रहा है लेकिन इन छापों से हम नहीं है डरने वाले, बीजेपी के लोग है फासिस्ट, ताली-थाली बजवाना, मोमबत्ती जलवाना एक हद तक ठीक, कोरोना के दौरान एमपी की सरकार गिरा दी, जब लोग मर रहे हैं, उस दौरान सरकार गिराने की राजनीति की, हमारे साथियों को ले गए, इन्हें जनता नहीं करेगी माफ

सीएम गहलोत
सीएम गहलोत

Leave a Reply