नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं हम, कर ले जो करना है- हेराल्ड हाउस पर ED की कार्रवाई को लेकर बोले राहुल गांधी: नेशनल हेराल्ड केस को लेकर राहुल गांधी ने ED को दी चुनौती तो PM मोदी पर साधा जोरदार निशाना, मीडिया को दिए बयान में राहुल गांधी ने कहा- ‘हमें डराने की हो रही है कोशिश, लेकिन हम नहीं डरते हैं PM मोदी से, जो मेरा काम है देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना वो में करता रहूंगा, कर ले जो करना है कुछ फर्क नहीं पड़ता, मोदी शाह के रहे हैं लोकतंत्र के खिलाफ काम, वो दबाव डालकर कराना चाहते है चुप, भागने की बात हम नहीं वो कर रहे है,’ आज सुबह ही बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने साधा था कांग्रेस पर निशाना, कहा- #ED की कार्यवाही से डर क्यों रही है,₹ कांग्रेस, जब कुछ नहीं किया तो डर क्यों रही है कांग्रेस, एक परिवार को बचाने में लगी कांग्रेस पहले कर रही रही सत्याग्रह की बात,अब सत्याग्रह की जगह राण की कर रही है बात,’ बीती शाम ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को कर दिया सील, वहीं AICC और सोनिया-राहुल के घर के बाहर जमा हो गया था भारी पुलिस जाप्ता

img 20220804 wa0176
img 20220804 wa0176

Leave a Reply