शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग से बोला सुप्रीम कोर्ट- अभी न ले कोई फैसला, अगली सुनवाई 8 अगस्त को: सत्ता के बाद अब शिवसेना पार्टी को लेकर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के दावों को लेकर आज भी सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो सका कोई फैसला, अब इस मामले में अदालत में सोमवार यानी 8 अगस्त को होगी अगली सुनवाई, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश देते हुए कहा कि वह अगले आदेश तक शिवसेना पर अलग-अलग गुटों के दावे पर न ले कोई फैसला, इस तरह शिवसेना को लेकर नहीं हो सका है फिलहाल कोई फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि यदि उद्धव ठाकरे इस मसले पर जवाब देने के लिए मांगते हैं समय तो फिर उन्हें मिलना चाहिए यह मौका, यही नहीं अदालत ने यह भी कहा कि 8 अगस्त को हम इस बात पर भी करेंगे विचार कि क्या इस मामले को 5 जजों की संवैधानिक बेंच के समक्ष भेजा जाना चाहिए या नहीं, सुनवाई के दौरान शिंदे गुट के वकीलों ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने पद से दे दिया था इस्तीफा, और राज्य को लंबे समय तक नहीं रखा जा सकता था सरकार के बिना, वहीं ठाकरे के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि इस मसले को संवैधानिक बेंच में भेजना नहीं है जरूरी

untitled collage 2022 07 11t132614.209
untitled collage 2022 07 11t132614.209
Google search engine