‘हर घर तिरंगा’ मुहिम चलाने वाले उस देशद्रोही संगठन से निकले है…- राहुल का बीजेपी और संघ पर बड़ा हमला: मोदी सरकार की हर घर तिरंगा मुहिम को लेकर शुरू हुई सियासत अब पहुंची अपने चरम पर, एक तरफ बीजेपी ने जहां राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेसियों द्वारा लगाई नेहरू के साथ तिरंगे वाली प्रोफाइल को लेकर साधा निशाना, वहीं कांग्रेस पार्टी भी बीजेपी और संघ पर तीखे प्रहार किए शुरू, इसी बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी और संघ को लिया आड़े हाथ, लिखा- इतिहास गवाह है, ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम चलाने वाले, निकले हैं उस देशद्रोही संगठन से, जिन्होंने 52 सालों तक नहीं फहराया कभी तिरंगा, राहुल ने आगे लिखा कि आज़ादी की लड़ाई से, ये कांग्रेस पार्टी को तब भी नहीं रोक पाए थे और आज भी नहीं रोक पाएंगे, वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लिखा- हम हाथ में तिरंगा लिए अपने नेता नेहरू की लगा रहे हैं डीपी, लेकिन लगता है प्रधानमंत्री का संदेश उनके ही परिवार तक ही पहुंचा नहीं, जिन्होंने 52 सालों तक नागपुर में अपने हेड क्वार्टर में झंडा नहीं फहराया, वे क्या मानेंगे प्रधानमंत्री की बात?

img 20220804 wa0180
img 20220804 wa0180

Leave a Reply