पॉलिटॉक्स ब्यूरो. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच की रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही. सीएम बनर्जी पर निशाना साधते हुए गवर्नर धनकड़ ने उनके और सरकार के काम को औरंगजेब के शासनकाल की याद दिलाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र पूरी तरह खत्म हो चुका है. मैं जब CM को पत्र लिखता हूं तो सचिव उसका जवाब देते हैं और कहते हैं कि आप यहां पर्यटक हैं. राज्यपाल ने यहां तक कहा कि मैं मुख्यमंत्री के घर गया और बहुत कोशिश की कि ममता थोड़ी ‘ममता’ दिखाए लेकिन सब व्यर्थ रहा.

यह भी पढ़ें: बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ को विधानसभा के गेट पर रोका, नहीं मिली अंदर एंट्री

Leave a Reply