उत्तर प्रदेश की 11 विधान परिषद सीटों के लिए हो रहा मतदान, सूबे की छह शिक्षक और पांच स्नातक कोटे की MLC सीटों के लिए निर्दलीय समेत 199 उम्मीदवार मैदान में, शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा मतदान, बीजेपी ने 9 और सपा ने सभा 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, सभी 11 शिक्षक-स्नातक कोटे के विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 6 मई को हो चुका है पूरा लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हो सका निर्धारित समय पर चुनाव, बीजेपी के लिए एमएलसी चुनाव काफी अहम, बढ़ाना चाहती है संख्या बल, यूपी में कुल 100 विधान परिषद सीटें, जिनमें से 55 सपा के पास, 21 पर बीजेपी और 8 पर बसपा काबिल, कांग्रेस का एक सदस्य है परिषद में

Up Mlc Election 2020
Up Mlc Election 2020
Google search engine