महाराष्ट्र MLC चुनाव: कांग्रेस-राकंपा-शिवसेना गठबंधन की पहली अग्निपरीक्षा, सरकार बनने के बाद महाविकास अघाडी और बीजेपी के बीच पहला चुनावी मुकाबला, विधान परिषद की तीन स्नातक और दो शिक्षक कोटे के लिए हो रहा चुनाव, पांच सीटों में से तीन औरंगाबाद, पुणे और नागपुर क्षेत्र की स्नातक जबकि पुणे और अमरावती से दो शिक्षक कोटे की सीटें, बीजेपी ने चार सीटों पर उतारे उम्मीदवार, एक पर दिया निर्दलीय को समर्थन, वहीं एनसीपी और कांग्रेस ने दो दो व शिवसेना ने एक सीट पर उतारा प्रत्याशी, पांच में से तीन सीटों पर रहा बीजेपी का कब्जा, शाम 5 बजे तक हो सकेगी वोटिंग

Ncp Shivsena Congress In Mlc Maharashtra
Ncp Shivsena Congress In Mlc Maharashtra
Google search engine