‘ACB की ऐसी गीदड़ भभकीयों से मैं डरने वाला नही हूँ’ – राजस्थान का बड़ा सियासी अपडेट: विश्वेन्द्र सिंह ने वीडियो जारी कर दिया बड़ा बयान, कहा- हमने कोई बेईमानी नहीं कि, बेबाकी से बोलने वाला आदमी हूँ, बेबाकी से बोलता रहूँगा, ACB की ऐसी गीदड़ भभकीयों से मैं डरने वाला नही हूँ, आप सभी परिवारजनों से, क्षेत्र की जनता से मेरी अपील है कि आप भ्रमित ना हो, भरतपुर राजपरिवार ने आपकी सेवा की है और हमेशा आपका प्यार एवं आशीर्वाद हमे मिलता रहा है, आगे भी इसी प्रकार बनाएं रखें, बता दें फ़ोन टैपिंग प्रकरण में नाम आने के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से विश्वेन्द्र सिंह को किया गया है निलंबित, आज उनके आवास के बाहर नोटिस भी किया गया है चस्पा, तीन दिन में हाज़िर होने की बात है नोटिस में