‘मैं नहीं गया मानेसर, ना मिला पायलट से, CBI जांच करवा लो’ – राजस्थान का सियासी अपडेट: भाजपा पर लगे आरोपों पर बोले सतीश पूनियां- राजस्थान के इस सियासी ड्रामे में नायक भी कांग्रेस है और खलनायक भी कांग्रेस, लेकिन आरोप बीजेपी पर लगाए जा रहे हैं, 10 दिन से ऊपर हो गए लेकिन सीएम गहलोत जवाब नहीं दे रहे कि बाड़े में कब तक रहेंगे, मैं नहीं गया कभी मानेसर ना मिला सचिन पायलट से, सीबीआई से करवालो जांच मैं नहीं मिला किसी से, जिस तरह से गहलोत कर रहे है बयानबाजी ऐसा लगता है मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर ली है हार, सीएम गहलोत द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा की उनसे नहीं का सकती अपेक्षा, सीएम गहलोत को शोभा नहीं देती ऐसी भाषा