नाराज विधायकों को मनाने पहुंचे विश्वेन्द्र सिंह और धर्मेंद्र राठौर, नहीं माने विधायक, लिखकर दे दीं अपनी मांगें: राज्यसभा चुनाव के जारी घमासान के बीच बसपा से कांग्रेसी बने विधायकों ने बढ़ाई कांग्रेस और मुख्यमंत्री गहलोत की टेंशन, सरकार से नाराज सभी छह विधायक जुटे मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के निवास पर, इन नाराज विधायकों में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, वाजिब अली, लाखन मीणा और संदीप यादव तो शामिल थे ही, इनके साथ ही अब कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा भी हो गए शामिल, वहीं जब सभी विधायकों ने बारी बारी से अपनी नाराजगी मीडिया में जाहिर करना की शुरू, तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को अकेले भेजा उन्हें मनाने, बात नहीं बनने पर दुबारा विश्वेन्द्र सिंह के साथ पर्यटन निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर को भेजा इन विधायकों की समझाइश के लिए, हालांकि दोनों की समझाइश हुई बेअसर और अब भी यह नेता उदयपुर जाने को नहीं है तैयार, अपनी मांगे धर्मेंद्र राठौर को लिखकर दे दी सभी विधायकों ने

navbharat times
navbharat times

Leave a Reply